जन्माष्टमी के बाद चार दिन नहीं होगी शयन आरती

You are currently viewing जन्माष्टमी के बाद चार दिन नहीं होगी शयन आरती

 द्वारकाधीश गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की जन्म आरती के बाद अब अगले चार दिन तक शयन आरती नहीं होगी। परंपरा के अनुसार जन्म के बाद भगवान को बाल स्वरूप में माना जाता है और इस अवधि में उनके सोने-जागने का कोई निश्चित समय निर्धारित नहीं होता। इसी कारण जन्माष्टमी से एकादशी तक रात की शयन आरती नहीं की जाती।

मंदिर प्रबंधन के अनुसार, बछ बारस के दिन विशेष परंपरा निभाई जाती है। इस दिन भगवान को चांदी की पादुका पहनाई जाती है और पूजन-अर्चन के बाद मंदिर के मुख्य द्वार पर बाल स्वरूप में भगवान माखन की मटकी फोड़ते हैं। इसके उपरांत दोपहर में शयन आरती संपन्न होती है। इस वर्ष यह आयोजन 20 अगस्त को होगा।

Leave a Reply