चार माह में श्री मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति को एक करोड़ छियालीस लाख से अधिक की राशि प्राप्त

You are currently viewing चार माह में श्री मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति को एक करोड़ छियालीस लाख से अधिक की राशि प्राप्त

 

 

उज्जैन,13 अगस्त। श्री मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति द्वारा जानकारी दी गई की 12 अगस्त 25 को भगवान श्री मंगलनाथ मंदिर में मंगलवार होने तथा विशेष रूप से अंगारक चतुर्थी होने से मंदिर में प्रातःकाल की आरती पश्चात 7:00 बजे से ही दर्शन के लिए दर्शनार्थी/श्रद्धालुगणों के साथ ही साथ भात पूजन एवं अन्य पूजनों के लिए यजमानों का आना प्रारंभ हो गया था। श्री मंगलनाथ मंदिर पर आने वाले यजमानों के द्वारा मंगलदोष के निवारणार्थ सामान्य भात पूजन, नवग्रह शांति भात पूजन, पंचांग कर्म भात पूजन तथा जप विधान सहित भातपूजन करवाई गई। इसके अतिरिक्त मंदिर पर आने वाले यजमानों के द्वारा अन्य पूजन जैसे कालसर्प पूजन, अंगारक दोष पूजन, कुंभ विवाह पूजन, अर्क विवाह पूजन, श्रापितदोष पूजन तथा अन्य प्रकार के दोष के निवारण के लिए मंदिर के विद्वावान पंडितो/आचार्यगणों के द्वारा संपूर्ण विधान के साथ यजमानों की पूजन संपन्न करवाई गई।

श्री मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम उज्जैन श्री एल एन गर्ग के कुशल मार्गदर्शन मे मंदिर में उक्त पूजनों एवं शीघ्र दर्शन पास की 1524 मैन्युअल/कंप्यूटरीकृत शासकीय रसीदों से मंदिर समिति को तीन लाख छियालीस हजार सात सो रूपये की आय प्राप्त हुई। उल्लेखनीय है कि जिन दर्शनार्थियों को सामयाभाव अथवा फ्लाइट या ट्रेन अथवा बस से जाने की जल्दी रहती है, ऐसे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा की गई शीघ्र दर्शन पास की व्यवस्था के तहत कर्मचारीगणों के सहयोग से शीघ्र एवं सुलभता के साथ दर्शन करवाए गए। इसके अतिरिक्त मंदिर पर आए हुए दिव्यांग तथा कैंसर अथवा किडनी की रुग्णवस्था वाले दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं को भी मंदिर के आचार्यगणों के सहयोग से कर्मचारियों द्वारा व्हीलचेयर पर ले जाकर सुगमता के साथ दर्शन करवाए गए। उल्लेखनीय है कि 01 अप्रैल 25 से 31 जुलाई 25 की अवधि कुल चार माह में श्री मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति के कुशल मार्गदर्शन में एक करोड़ छियालीस लाख चार हजार सात सो रूपये की आय मंदिर समिति को प्राप्त हुई। प्रशासक श्री के के पाठक ने इस आशय की जानकारी दी।

Leave a Reply