MP News: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया (Phool Singh Baraiya) अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस विधायक ने फिर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई खूबसूरत लड़की दिख जाए तो दिमाग विचलित हो सकता है और रेप जैसी घटनाएं हो सकती हैं. इसके साथ ही उन्होंने धर्मग्रंथों पर भी विवादित टिप्पणी की है.
कांग्रेस विधायक ने महिलाओं के बारे में क्या कहा?
भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि इंडिया में रेप सबसे ज्यादा किसके होते हैं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी. मेरा कहने का मतलब ये है कि रेप की थ्योरी ये है कोई भी कैसा भी दिमाग वाला व्यक्ति रास्ते से जा रहा है. उसे खूबसूरत लड़की दिखी, सुंदर, अतिसुंदर तो उसका ब्रेन विचलित हो सकता है, तो रेप हो सकता है. आदिवासियों में कौन सी अतिसुंदर स्त्री है. एससी की कौन सी अतिसुंदर स्त्री है. ओबीसी में ऐसी स्त्रियां हैं, सुंदरियां हैं. क्यों होता है बलात्कार?