कृति सेनन को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर मां को नहीं हुआ यकीन, लगा आया है प्रैंक कॉल

You are currently viewing कृति सेनन को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर मां को नहीं हुआ यकीन, लगा आया है प्रैंक कॉल

कृति ने बताया कि जब वह फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तो उनके मन में एक पर्सेंट भी नेशनल अवॉर्ड जीतने को लेकर नहीं आया था. उन्होंने नहीं सोचा था कि वो इस फिल्म के लिए यह अवॉर्ड जीत सकती हैं|

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन लाखों-करोड़ों लोगों के दिल में बसती हैं. फिल्म ‘मिमी’ के लिए एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. एक्ट्रेस की लाइफ का यह बेस्ट मोमेंट रहा. पर क्या आप जानते हैं कि जब नेशनल अवॉर्ड के लिए कृति सेनन के पास मिनिस्ट्री से कॉल आई थी तो उनका कैसा रिएक्शन था? हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 मुंबई में कृति ने इसके बारे में बताया|

फिल्म की शूटिंग के दौरान नहीं आया नेशनल अवॉर्ड जीतने का ख्याल

कृति ने बताया कि जब वह फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तो उनके मन में एक पर्सेंट भी नेशनल अवॉर्ड जीतने को लेकर नहीं आया था. उन्होंने नहीं सोचा था कि वो इस फिल्म के लिए यह अवॉर्ड जीत सकती हैं. जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो फिल्म के डायरेक्टर मुझे मिमी बुलाते थे. आज भी बुलाते हैं. उन्होंने कहा था कि मिमी आप देखना इस फिल्म के लिए आपको नेशनल अवॉर्ड मिलेगा. तब मैंने कहा था कि सर, आप ये क्या बोल रहे हो. मुझे तो अभी तक अपनी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड नहीं मिला. नेशनल अवॉर्ड कैसे मिल सकता है. पर वो मुझे हमेशा यह बात कॉन्फिडेंस के साथ कहते थे.

Leave a Reply