कांग्रेस ने जलसंकट के विरोध में किया PHE ऑफिस पर प्रदर्शन

You are currently viewing कांग्रेस ने जलसंकट के विरोध में किया PHE ऑफिस पर प्रदर्शन

उज्जैन। शहर में पानी की स्थिति के कारण आमजन परेशान हैं। इस समस्या पर जिम्मेदारों का ध्यानाकर्षण कराने के उद्देश्य और जलसंकट के विरोध में शहर कांग्रेस द्वारा रविवार को सुबह चामुंडा माता चौराहा स्थित पीएचई कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के लिए सभी कांग्रेसी क्षीरसागर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसी एकत्रित हुए और पीएचई कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी व नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने बताया शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जा रहा है। कटौती की इस व्यवस्था के बीच जलप्रदाय व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। टर्न के हिसाब से जलप्रदाय नहीं हो पा रहा है। जहां हो रहा है, वहां पर्याप्त दबाव से पानी नहीं पहुंच रहा है। कई इलाकों में मटमैले पानी की भी शिकायतें आ रही हैं।

Leave a Reply