मुंबई। ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ है। जनता के जनादेश का अपमान करने वाले हिंदू नहीं हो सकते हैं। पीएम मोदी से अपनी मुलाकात पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हां, वह (पीएम मोदी) मेरे पास आए और प्रणाम किया। यह हमारा नियम है कि जो भी हमारे पास आएगा हम उसे आशीर्वाद देंगे। नरेंद्र मोदी जी हमारे दुश्मन नहीं हैं। हम उनके शुभचिंतक हैं और हमेशा उनकी भलाई के लिए बोलते हैं। अगर, वो कोई गलती करते हैं तो हम उन्हें बताते भी हैं। शिव सेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हम सभी सनातन धर्म के अनुयायी हैं। हमारे पास ‘पाप’ और ‘पुण्य’ की एक परिभाषा है। सबसे बड़ा पाप विश्वासघात है। उद्धव ठाकरे को धोखा दिया गया है। मैंने उनसे (उद्धव ठाकरे से) कहा कि उन्हें विश्वासघात झेलना पड़ा, इससे हम सभी दुखी हैं। यह करने वाला हिंदू नहीं हो सकता। महाराष्ट्र की जनता चुनाव परिणाम के अपमान से आहत है। यह चुनाव में दिखा भी है। यह उन लोगों का भी अपमान है, जो अपना नेता चुनते हैं। बीच में सरकार तोड़ना और जनादेश का अपमान करना गलत है।
उद्धव ठाकरे के साथ हुआ विश्वासघात, महाराष्ट्र में हुआ जनादेश का अपमान : शंकराचार्य

- Post author:Jantantra Editor
- Post published:July 16, 2024
- Post category:अनदेखा राजनीति / दिल्ली / देश / पॉपुलर
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like

Lok Sabha: Haryana में Congress एक और सर्वेक्षण कर रही है, उम्मीदवारों की यही आधार रहेगी

Haryana: BJP से बिगड़े Brijendra Singh को टिकट नहीं मिला, पिता Birendra ने कहा – यह सवाल है, लेकिन कोई पछतावा नहीं
