इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित द हब फूड स्ट्रीट में आयोजित क्रिसमस इवेंट के दौरान रविवार रात अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया. क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर हंगामा किया. आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने इवेंट में लगे क्रिसमस ट्री और सजावट सामग्री में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान वहां भगदड़ जैसी स्थिति बनने से आयोजन में शामिल लोगों में खौफ का माहौल बन गया.
युवकों के तोड़फोड़ का वीडियो आया सामने
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही आयोजन शुरू हुआ, कुछ युवक “धार्मिक भावनाएं आहत होने” का हवाला देते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और धक्कामुक्की करते हुए मंच व सजावट को नुकसान पहुंचाया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आरोपितों की इस हरकत का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक क्रिसमस ट्री को गिराते और सजावट फेंकते नजर आ रहे हैं.