इंदौर में अक्षय कांति बम पर 5100 का इनाम घोषित

You are currently viewing इंदौर में अक्षय कांति बम पर 5100 का इनाम घोषित

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस ने अक्षय कांति बम पर इनाम घोषित किया है। कांग्रेस ने शहर में जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगाए हैं। जिसमें लिखवाया है कि फरार आरोपी अक्षय बम की सूचना देने वाले को 5100 रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा। लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए अक्षय कांति बम को कांग्रेस घेरने में जुटी हुई हैं। इंदौर में कांग्रेस ने जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगाया हैं। ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा सहित रेलवे स्टेशन, सरवटे बस स्टेड, रीगल चौराहा, पलासिया चौराहा, तिलक नगर, एसओजी लाईन, यशवंत रोड, जयराम कॉलोनी सहित कई स्थानों पर चिपकाए गए हैं। यह पोस्टर्स हत्या के आरोप में फरार चल रहे अक्षय बम को गिरफ्तार करवाने के लिए लगवाए गए हैं। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कांग्रेस के धोखेबाज और आईपीसी की धारा 307 के फरार आरोपी अक्षय कांति बम को गिरफ्तार करवाने के लिए पार्टी लगी हुई है। पुलिस का सहयोग करने के लिए रात्रि 11 बजे निगरानी उड़नदस्ता लगाया गया है। पोस्टर और बैनरों मे लिखवाया है कि फरार आरोपी अक्षय बम की सूचना 94250-60420 नंबर पर देने वाले आम नागरिक या कांग्रेस के कार्यकर्ता को 5100 रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा। आपको बता दें कि अक्षय कांति बम पर 307 का केस दर्ज हुआ था। 17 साल पुराने अपराधिक प्रकरण में न्यायालय में धारा बढ़ाई गई थी। जिला कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

Leave a Reply

13 − 4 =