“आयुष्मान वय वंदना कार्ड संतृप्ति”अभियान 23 सितंबर तक चलाया जा रहा है

You are currently viewing “आयुष्मान वय वंदना कार्ड संतृप्ति”अभियान 23 सितंबर तक चलाया जा रहा है

 

उज्जैन, 13 अगस्त | जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशौक कुमार पटेल द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM&JAY) भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। योजनांतर्गत मध्यप्रदेश में हितग्राहियों की सुविधाओं में वृद्धि एवं निर्बाध रूप से त्वरित लाभ प्रदाय करने के लिए राज्य स्वास्थ्य एजेंसी म.प्र. द्वारा महत्वपूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं। आयुष्मान योजना के तहत पात्र हितग्राही को सुलभ एवं त्वरित उपचार का लाभ प्राप्त करने के लिए आयुष्मान कार्ड की आवश्यकता होती है। आयुष्मान वय वंदना योजनांतर्गत पीवीसी कार्ड वितरण एवं शेष पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड संतृप्ति अभियान” (3 अगस्त से 23 सितंबर 2025) तक कियान्वयित किया जा रहा है।

आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क उपचार का लाभ प्राप्त करने के लिए आयुष्मान कार्ड अनिवार्य होता है, अतः समस्त शेष पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए 3 अगस्त 2025 से 23 सितंबर 2025 तक “आयुष्मान वय वंदना कार्ड संतृप्ति अभियान” का संचालन किया जा रहा है। अभियान का राज्य स्तरीय शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 3 अगस्त 2025 को किया ।

जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाये जाते है। समस्त पात्र नागरिक व 70 या इससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों से अपील है कि अपने आधार कार्ड एवं समग्र आई. डी. के लेकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं मे संपर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवायें।

शासन द्वारा 70 वर्ष या इससे अधिक उम्र के नागरिकों को भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) योजना मे शामिल कर योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है एवं इनके भी आयुष्मान कार्ड निरन्तर बनाये जा रहे है। 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को निजी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं या कर्मचारी राज्य बीमा योजना अन्र्तगत आते है वे भी आयुष्मान भारत योजना के तहत् लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे। योजना पात्रता का निर्धारण आधार कार्ड मे दर्ज आयु के आधार पर किया जायेगा तथा पात्र वरिष्ठ नागरिको को एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जायेगा तथा पंजीकरण के लिये आधार कार्ड एवं समग्र आई.डी., फेमेली आई.डी. की आवश्यकता होगी। पात्र वरिष्ठ नागरिको को एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जायेगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं मे संपर्क करे।

Leave a Reply