आयकर विभाग के कार्यालय व आवासीय परिसर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

You are currently viewing आयकर विभाग के कार्यालय व आवासीय परिसर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 

उज्जैन, 18 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त को आयकर विभाग में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आयकर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के प्रधान आयकर आयुक्त श्री राजाराम साह द्वारा की गई। कार्यक्रम में संयुक्त आयकर आयुक्त, इन्दौर श्री संजीव भगत,संयुक्त आयकर आयुक्त, इन्दौर श्री बाला मुरली कृष्ण, संयुक्त आयकर आयुक्त, इन्दौर श्री संदीप आहुजा ,प्रतिष्ठीत लेखिका एवं कवियित्री डॉ पंखुरी वक्त जोशी , सी.ए. श्री अजय जैन,श्री अनुभव प्रधान व गणमान्य नागरिक भी विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे।

साथ ही आयकर कालोनी में भी झंडा वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह मे कॉलोनी वासी परिवारों एवं बच्चो द्वारा सामूहिक रूप से झंडा वंदन किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें बडी संख्या में कॉलोनी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी तथा भाषण, गायन, कविता पाठ एवं नृत्य द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में आभार आयकर अधिकारी (मुख्यालय) श्री एच.एल. टान्डेकर द्वारा किया गया।

Leave a Reply