नई दिल्ली। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 25 जून को किंग्सटन में टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप-1 के सुपर-8 राउंड का आखिरी मैच खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को DLS के तहत 8 रन से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल का टिकट कटाया। अफगानिस्तान की जीत से ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया है। दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्म हुआ। बांग्लादेश की हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम भी टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए अफगान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए थे। टीम की तरफ से सिर्फ रहमानुल्लाह गुरबाज का बल्ला गरजा था, जिन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन की पारी खेली थी, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इसके जवाव में बांग्लादेश की टीम से उम्मीद की जा रही थी कि वो इस कम स्कोर वाले मैच को जीत लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दूसरी पारी से पहले बारिश ने दस्तक दी और इस मैच में एक ओवर की कटौती हुई। डकवर्थ लुईम नियम के तहत अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को जीत के लिए 114 रन का टारगेट दिया था, जिसका टीम पीछा करने में नाकाम रही।
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को रौंदकर पहली बार T20 WC के सेमीफाइनल में की एंट्री

- Post author:Jantantra Editor
- Post published:June 25, 2024
- Post category:स्पोर्ट्स
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like

गोल्डन गर्ल्स का कमाल! U-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप पर फिर लहराया तिरंगा, साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा; मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई

क्रिकेट, प्यार और अफवाहें, युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा और RJ महवश का वायरल सोशल मीडिया ड्रामा: RJ महवश के साथ दिखे युजवेंद्र चहल, तो धनश्री का पोस्ट बना चर्चा का विषय
