मुम्बई। सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुए फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। इस 5वें आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम मोहम्मद रफीक चौधरी है। सूत्रों के मुताबिक चौधरी ने इस मामले में गिरफ्तार दो शूटरों सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे जुटाने और सलमान के घर की रेकी करने में मदद की थी। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को राजस्थान से मुंबई लेकर आ रही है। यहां आरोपियों को किला कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां पुलिस 5 दिन की कस्टडी की मांग कर सकती है। 14 अप्रैल को सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने सुबह 5 बजे फायरिंग की गई थी। दो बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए थे। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे।
सलमान के घर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से पकड़ा 5वां आरोपी

- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 7, 2024
- Post category:मनोरंजन
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like

क्रिकेट और ग्लैमर का अंत! 18 महीने की दूरी के बाद कानूनी रूप से अलग हुए चहल-धनश्री, बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुआ अंतिम फैसला; 2023 से उठ रही थी तलाक की अटकलें

हॉलीवुड में सनसनी! ऑस्कर विजेता जीन हैकमैन अपने घर में पाए गए मृत, उनकी पत्नी और पालतू कुत्ते का भी शव मिला; पुलिस कर रही जांच
