उज्जैन। श्रावण माह में बाबा महाकाल के भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ा। उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में 11 जुलाई से 9 अगस्त तक करीब 85 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया। इस दौरान मंदिर को कुल 27 करोड़ रुपए की आय हुई।
मंदिर प्रशासन के मुताबिक श्रावण माह भगवान शिव का अति प्रिय माह माना जाता है। यही वजह है कि देश-विदेश से लाखों की संख्या में भक्त उज्जैन पहुंचे। केवल 30 दिनों में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ ने न केवल रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि मंदिर के खजाने को भी भर दिया।
आय के स्रोत
महाकाल मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि भक्तों की ओर से दानपेटी, ऑनलाइन और नगद रूप में करीब 5 करोड़ रुपए का दान प्राप्त हुआ। इसके अलावा लड्डू प्रसादी, शीघ्र दर्शन पास और अन्य सेवाओं से लगभग 22 करोड़ रुपए की आय हुई।
नागपंचमी पर उमड़ा जनसैलाब
श्रावण माह के दौरान नागपंचमी पर भी विशेष रूप से भक्तों की भीड़ देखने को मिली। लाखों श्रद्धालुओं ने इस दिन बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।
महाकाल की नगरी में आस्था का रंग
मंदिर प्रशासन का कहना है कि हर साल श्रावण माह में श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ जाती है। इस बार भी बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।