महाकाल मंदिर में आचार संहिता का असर, हर दिन 350 आम भक्तों को होगा फायदा

You are currently viewing महाकाल मंदिर में आचार संहिता का असर, हर दिन 350 आम भक्तों को होगा फायदा

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन विभाग हरकत में आ गया है। महाकाल मंदिर में राजनीतिक आधार पर होने वाली भस्म आरती अनुमति सोमवार दोपहर से बंद कर दी गई है। इनकी अनुमति अब ऑनलाइन में बढ़ाई है। आम भक्तों को ऑनलाइन अनुमति उपलब्ध हो सकेगी।

मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया, “नेताओं को 350 भक्तों के लिए भस्म आरती अनुमति सुविधा दी जाती है। इसे सोमवार से बंद कर दिया गया है। 350 भक्तों की अनुमति सुविधा को ऑनलाइन किया गया है। राजनीतिक आधार पर दर्शन के लिए प्रोटोकॉल व्यवस्था भी आचार संहिता लागू रहने तक बंद रहेगी।”

Leave a Reply