टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना के प्रोवीडेंस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 27 जून को रात 8 बजे से खेला जाना है। लेकिन उससे एक दिन पहले गुयाना में भारी बारिश हो रही है। मैच में 70 फीसदी बारिश होने की आशंका है। मैच से पहले इंडिया और इंग्लैंड टीम की प्रैक्टिस में भी समस्या आ सकती है। नियमों के तहत बारिश होने पर मैच का समय 4 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। लेकिन अगर तब भी मौसम और पिच खेलने के लिए अनुकूल नहीं हुई तो ऐसे में मैच रद्द हो सकता है और सुपर-8 की टेबल टॉपर भारत को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना में 27 जून को रात 8 बजे से होने वाले मुकाबले में बारिश की 70 फीसदी आशंका है। वहीं, 28% तूफान आने के भी संकेत हैं। दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर में रद्द होता है तो ICC के नियम अनुसार सुपर-8 की टेबल टॉपर भारत फाइनल मैच खेला जाएगा। सुपर-8 के ग्रुप-1 में भारत ने तीनों मुकाबले जीतकर टॉप किया। बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर फाइनल में भारत का सामना सेमाफइनल-1 की विजेता टीम से होगा।
भारत Vs इंग्लैंड सेमीफाइनल से पहले गुयाना में भारी बारिश, मैच रद्द होने पर भारत को मिलेगा फाइनल का टिकट
