नई दिल्ली। दुनिया की सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। पहली बार इसकी कीमत ₹1.08 करोड़ के पार पहुंच गई है। हैरानी की बात यह है कि 2009 में इसकी वैल्यू लगभग शून्य थी। मात्र 15 साल में यह सफर इतना बड़ा हो गया कि पूरी दुनिया दंग है।
🕵️ कौन है बिटकॉइन का निर्माता?
बिटकॉइन से जुड़ा सबसे बड़ा रहस्य यह है कि इसे बनाया किसने?
2009 में जब पहली बार यह करेंसी सामने आई तो इसके पीछे सिर्फ एक नाम था—सतोशी नाकामोतो।
लेकिन आज तक यह पता नहीं चल पाया कि यह कोई व्यक्ति है, समूह है या सिर्फ एक काल्पनिक नाम।
🍕 पिज्जा और 10,000 बिटकॉइन की कहानी
बिटकॉइन की सबसे दिलचस्प कहानियों में से एक है पिज्जा वाली डील।
2010 में अमेरिका के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 10,000 बिटकॉइन देकर सिर्फ दो पिज्जा खरीदे थे।
उस वक्त बिटकॉइन की कीमत बहुत कम थी, लेकिन आज अगर वो बिटकॉइन उसके पास होते तो उनकी कीमत 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा होती।
💸 पिज्जा स्लाइस = ₹833 करोड़!
अगर हिसाब लगाया जाए तो दो पिज्जा में 12 स्लाइस होते हैं। यानी उस इंजीनियर ने एक पिज्जा स्लाइस के लिए लगभग ₹833 करोड़ खर्च किए। यह शायद अब तक का दुनिया का सबसे महंगा पिज्जा है।
🌍 क्यों खास है बिटकॉइन?
-
यह किसी सरकार या बैंक के नियंत्रण में नहीं है।
-
इसे ब्लॉकचेन नाम की सुरक्षित तकनीक पर बनाया गया है।
-
इसकी संख्या सिर्फ 21 मिलियन कॉइन तक सीमित है।
-
इसकी मांग बढ़ते ही कीमत आसमान छूने लगती है।
🚀 सफर जारी है…
बिटकॉइन का सफर लगातार उतार-चढ़ाव भरा रहा है, लेकिन हर नए रिकॉर्ड के साथ यह दुनिया का ध्यान खींच लेता है। सवाल अब भी वही है—
क्या बिटकॉइन भविष्य की करेंसी है या एक बुलबुला जो फूट सकता है?