टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में समर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सागर पारेख को ‘बिग बॉस 17’ के मेकर्स ने अप्रोच किया है। कहा जा रहा है कि ‘अनुपमा’ की वजह से सागर पारेख की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि ‘बिग बॉस 17’ के मेकर्स उन्हें अपने शो का हिस्सा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, सवाल यह उठता है कि करियर के पीक पर सागर पारेख, सलमान खान के विवादास्पद रिएलिटी शो का हिस्सा बनना चाहेंगे? आइए जानते हैं।
‘बिग बॉस 17’ से जुड़े एक सूत्र ने ईटाइम्स को बताया, “समर टीवी शो ‘अनुपमा’ का मुख्य अंग था। सागर से पहले समर का किरदार पारस निभा रहे थे। ऐसे में सागर के लिए दर्शकों को बांधे रखना मुश्किल था। लेकिन धीरे-धीरे, सागर ने लोगों को अपनी तरफ कर लिया। हालांकि, मेकर्स ने शो की कहानी में ट्विस्ट लाने के लिए समर के किरदार को मार डाला। अब सोशल मीडिया पर बहस चल रही है कि क्या मेकर्स समर को वापस लेकर आएंगे? खैर ये सब टीआरपी पर निर्भर करेगा। लेकिन, सागर के पास काम की कमी नहीं है। उनके पास बिग बॉस का ऑफर है। हालांकि, यह देखना बाकी है कि क्या वह अपने करियर की शुरुआत में रिएलिटी शो का हिस्सा बनना चाहते हैं या नहीं।’