जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज नो फ्लाइंग डे मनाया जा रहा है। इसे लेकर विवेक तन्खा ने प्रदेश के सांसदों से शहरवासियों के हित में आवाज उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे अच्छा मौका फिर शायद कब मिलेगा। आवाज उठाए या मंत्री बनने की लाइन में खड़े हो जाए या फिर भोपाल और दिल्ली के बड़े लीडर्स को खुश करने की परंपरा निभाए। दरअसल, जबलपुर से देश के प्रमुख शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी बंद होने से लोग नाराज है। एयरपोर्ट में साढ़े 4 सौ करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी फ्लाइट कम कर दी गई। इसे लेकर शहर में आज नो फ्लाइंग डे मनाया जा रहा है। हवाई सेवा की संख्या घटाने को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने प्रदेश के सभी 29 सांसदों से हवाई सेवा बढ़ाने की मांग में जुड़ने की अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- एमपी में संपूर्ण महाकोशल, विंध्य एवं बुंदेलखंड महा उपेक्षा का शिकार है। ग्वालियर/चंबल की स्थिति भी कोई ज़्यादा अच्छी नहीं है। मेरा आग्रह की मप्र के नव निर्वाचित 29 बीजेपी सांसद मप्र हित में specialstatus या #support की ज़रूर रखे। उन्होंने आगे कहा कि इससे अच्छा मौक़ा प्रदेश के सांसदों को फिर शायद कब मिलेगा। बीजेपी सांसद प्रदेश हित में आवाज उठाए या मंत्री बनने की लाइन में खड़े हो जाएं, या फिर भोपाल और दिल्ली के बड़े लीडर्स को खुश करने की परंपरा निभाए।
जबलपुर के हित में उठाए आवाज, या फिर बड़े नेताओं को खुश करने : विवेक तन्खा

- Post author:Jantantra Editor
- Post published:June 6, 2024
- Post category:मध्य प्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like

क्रिकेट प्रेमियों को झटका! इंदौर में आईपीएल का सपना फिर टूटा, 2025 के शेड्यूल में भी नहीं शामिल; 13 शहरों में होंगे आईपीएल मैच, लेकिन इंदौर फिर से बाहर

मार्च में बढ़ती गर्मी का अलर्ट: अगले दो दिन मिल सकती है हल्की राहत, लेकिन लू के आसार बरकरार; अप्रैल-मई में पड़ेगी भीषण तपिश
