एमपी सरकार में विभागों का दो साल का लेखा-जोखा, सीएम मोहन यादव आज भी करेंगे मंत्रियों का परफॉर्मेंस रिव्यू

You are currently viewing एमपी सरकार में विभागों का दो साल का लेखा-जोखा, सीएम मोहन यादव आज भी करेंगे मंत्रियों का परफॉर्मेंस रिव्यू

मध्‍य प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ सदन में लगातार हंगामा कर रहा है. वहीं मुख्‍यमंत्री मोहन यादव मंत्रालय में सरकार के सभी विभागों का दो साल का लेखा-जोखा ले रहे हैं. सीएम मोहन यादव सभी मंत्रियों के साथ रिव्‍यू बैठक कर रहे हैं.

आज होगी इन विभागों की परफॉर्मेंस रिव्‍यू बैठक

मुख्यमंत्री आज भी मंत्रियों और उनके विभागों का परफॉर्मेंस रिव्यू करेंगे. सरकार के दो साल पूरा होने पर सीएम सभी विभागों की उपलब्धियों और कामकाज का लेखा-जोखा ले रहे हैं. आज डिप्टी सीएम राजेंद्र कुमार शुक्ल, मंत्री निर्मला भूरिया, विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, नारायण सिंह कुशवाहा और ऐदल सिंह कंसाना के विभागों की समीक्षा की जाएगी.

समीक्षा बैठक के पहले दिन इन विभागों की हुई बैठक

समीक्षा के पहले दिन सीनियर मंत्री प्रहलाद पटेल, उदय प्रताप सिंह, तुलसी सिलावट और प्रद्युम्न सिंह तोमर के विभागों की समीक्षा हो चुकी है. मुख्यमंत्री विभागों के प्रदर्शन के साथ भविष्य की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा कर रहे हैं.

भाजपा कार्यालय में मंत्री सुनेंगे कार्यकर्ताओं की समस्‍याएं

इधर, भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज भी मंत्रियों की बैठक होगी, जिसमें मंत्री कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे. आज मंत्री विश्वास सारंग और लखन पटेल दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक पार्टी कार्यालय में मौजूद रहेंगे. वहीं कल कैलाश विजयवर्गीय और प्रतिमा बागरी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगी.